कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित न रहे : डीएम

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

नैनीताल। अनीता रावत

पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित न रहे। यह निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बैठक में दिए। आगामी 10 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कार्यालय में डीएम ने दिए।
डीएम सुमन ने राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा आई.सी.डी.एस. विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में जानकारी देने, आईसीडीएस विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी व्यापक स्तर पर जानकारी हेतु जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहरी क्षेत्रों से आकर काम करने वाले व्यक्तियों एवं मजदूरों के बच्चों को भी लक्ष्य में शामिल करते हुए उन्हें भी शतप्रतिशत पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश दिये।
डीएम सुमन ने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर पोलियो खुराक पिलाने में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले बूथों के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भारती राणा ने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के 131100 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 918 बूथ जनपद में बनाए हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. एमएम तिवारी, डॉ. रश्मि पन्त, डॉ. बलवीर, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मनु, एम महेरा, दीवान बिष्ट, शिक्षा विभाग व आईसीडीइस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *