सोनभद्र से सटे झारखंड में नक्सलियों का तांडव, कंपनी के चार वाहनों को जलाया

उत्तरप्रदेश लाइव क्राइम न्यूज झारखंड देश मुख्य समाचार राज्य वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
सोनभद्र की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा में सड़क बना रही कम्पनी के वाहनों को शनिवार की रात नक्सलियों ने फूंक दिया।
सोनभद्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र से लगे झारखंड राज्य में महज पांच किलोमीटर दूर गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही कंपनी वीआरएस के घघरी गांव स्थित कैप कार्यालय पर शनिवार की रात असलहा से लैस नक्सलियों ने धावा बोल दिया। उस समय कैंप में कंपनी के कर्मी सो रहे थे। नक्सलियों ने वाहनों पर डीजल छिड़ककर आग लगा दिया। नक्सली एक चालक को पकड़कर पीटते हुए उसे लेकर कैंप ऑफिस पहुंचे और ऑफिस में सो रहे सभी कर्मियों को वहां से बाहर निकालकर एक जगह जमा किया।

उन्होंने कैंप में रखे डीजल को वाहनों पर छिड़ककर आग लगा दी। नक्सलियों ने दो हाईवा, एक ग्रेडर और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया जबकि दो जेसीबी मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लगभग आधा घंटे तक उपद्रव किया इसके बाद गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए चले गए। वहीं सीमा पर जानकारी होते ही वारदात के बाद रात से ही सोनभद्र विन्ढमगंज बार्डर क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। विंढमगंज थानाध्यक्ष विनोद सोनकर के मुताबिक ने पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सीमा पर लगातार काम्बिंग भी कर रही है। पुलिस नक्‍सलियों की टोह लेने के साथ ही क्षेत्र में उनके द्वारा किसी भी वारदात को रोकने के लिए तैयार है। हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों के द्वारा वाहनों को जलाये जाने की सूचना पर एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने घटनास्थल का जायजा लिया गया है। अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जायजा लिया और उन्होंने ने कहा ली पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *