गांवों की तस्वीर बदलने को रवाना हुआ ‘मेरा गांव’ रथ

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत।

केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित जनहित योजनाओं एवं विकास कार्यों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए विकास खंड कार्यालय हल्द्वानी से ’’मेरा गांव’’ रथ रवाना हुआ। रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, विधायक बंशीधर भगत, ब्लाॅक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार आदि रहे।


विधायक बंशीधर भगत और ब्लाॅक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। साथ ही कहा कि अपने गांव में चल रहे विकास कार्यों परिवर्तन की जानकारी देने के लिए तरक्की की राह पर ’’मेरा गाॅव’’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली सतत प्रक्रिया सरकार की ओर से पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय, बिजली, सड़क, सामुदायिक भवन निर्माण, गैस कनेक्शन आदि की सुविधाएं दी जाएगी। ग्रामों की कायाकल्प करने के साथ ही मनरेगा, कौशल विकास आदि के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि गांवों में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की तरक्की से ही देश की तरक्की मुमकिन है। कहा कि नवीनतम कृषि तकनीकि ने किसानों की जिंदगी की तसवीर ही बदल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि गांवों के कच्चे मकानों एवं आवासहीन परिवारों को भी विभिन्न योजनओं के माध्यम से आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जागरूक व्यक्ति ही गांव एवं क्षेत्र के चहुंमुखी विकास एवं बदलाव में भागीदारी कर सकता है। इस लिए ग्रामीण जनता को ’’मेरा गांव’’ रथ के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में स्वयं सहायता समूहों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नगलटिया के अलावा नरेन्द्र सिंह मेहरा, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, खंड विकास अधिकारी एचएस मेहरा, वीपीडीओ तनवीर असगर सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *