मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। सीमा तिवारी

उत्तर प्रदेश के 29 सीटों के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए। नई सूची में भाजपा ने छह और सांसदों के टिकट काटे हैं, जबकि चार सांसदों के चुनाव क्षेत्र बदले दिए हैं।

भाजपा की ओर से जारी सूची में कानपुर के सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी, बलिया के सांसद भरत सिंह, कुशीनगर के राजेश पांडे, बाराबंकी की प्रियंका रावत, रामपुर के नेपाल सिंह और इटावा के सांसद अशोक दोहरे के टिकट काट दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी की सुल्तानपुर और पीलीभीत सीट आपस में बदल दी गई है। आगरा के सांसद रामाशंकर कोठारिया की जगह प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को मौका दिया गया है। पार्टी ने इस बार राम शंकर कोठारिया को इटावा से उम्मीदवार बनाया है वहीं भरत सिंह के जगह भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बलिया में मौका दिया गया है। कुशीनगर में राजेश पांडे के जगह विजय दुबे चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने डॉ मुरली मनोहर जोशी को पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। जोशी की ओर से कानपुर के लोगों को यह जानकारी दी गई कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल ने उन्हें चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। बता दें कि भाजपा ने अब तक घोषित 61 उम्मीदवारों में कुल 12 सांसदों को टिकट काटे हैं। मंगलवार को जारी सूची में 6 सांसदों के टिकट काटे, जबकि पूर्व में 7 सांसदों का काटा गया था। इसमें लालकृष्ण आडवाणी उमा भारती और कलराज मिश्र शामिल है हालांकि उमा भारती और कलराज मिश्र ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *