लखनऊ में मोदी आज 75 ई-बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 75 एसी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। मगर आम जनता को बसों की सुविधा 15 दिन बाद यानी 21 अक्तूबर से मिलेगी। दरअसल शहर के पांच बस डिपो में ई-बसों के चार्जिंग स्टेशन अभी तैयार नहीं हैं। इस वजह से साधारण किराये में एसी ई-बसों में सफर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
25 एसी इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ शहर के तीन मुख्य मार्गो पर संचालित होगी। बाकी 50 ई-बसों में 20 वाराणसी, 20 गोरखपुर और 10 कानपुर में संचालित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि बारिश की वजह से सभी ई-बसें दिल्ली से नहीं आ सकी। इस वजह से 75 ई-बसें को फिटनेस कराकर पीएस के हाथों उद्घाटन कराया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसें महिला यात्रियों के लिहाज से सुरक्षित होंगी। हर ई-बसों में 10-10 पैनिक बटन होंगे। इसका लिंक डॉयल 112 से रहेगा। सफर के दौरान किसी महिला यात्री से छेड़छाड़ या अन्य कोई घटना होने पर पैनिक बटन दबाकर मदद मांग सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *