सौर ऊर्जा और 5जी पर मोदी ने अमेरिका से मांगा साथ

दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

वाशिंगटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की पांच ग्लोबल कंपनियों से 5जी, सौर ऊर्जा, सेमीकंडक्टर एवं ड्रोन पर सहयोग मांगा। साथ ही इन कंपनियों के दिग्गजों से भारत में अपार संभावनाओं को देखते हुए निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने एक-एक कर इन पांचों सीईओ से मुलाकात की। इनमें क्वालकॉम के अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिस्टिआनो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के प्रमुख मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स कंपनी के भारतीय-अमेरिकी कार्यकारी विवेक लाल, एडोब सीईओ शांतनु नारायण और ब्लैकस्टोन समूह के सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन शामिल हैं। मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी क्वालकॉम के अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिस्टिआनो ई आमोन के साथ सार्थक बातचीत से शुरू की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा कि क्रिस्टिआनो आमोन और प्रधानमंत्री के बीच सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में उपलब्ध असीम अवसरों के बारे में बताया। आमोन ने कहा कि वह 5जी और डिजिटल इंडिया से जुड़ी अन्य योजनाओं में भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टिआनो ई आमोन के साथ भारत में उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश अवसरों पर बातचीत की। हाल में घोषित इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विनिर्माण उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाओं तथा नवप्रवर्तन परिवेश को मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। मोदी ने बैठक को सार्थक बताया और कहा कि उन्होंने भारत में अधिक से अधिक तकनीकी अवसरों के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के बारे में बात की। मोदी ने इस दौरान भारत के दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में पेश किए गए निवेश के अवसरों पर चर्चा की। भारत 5जी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा बढ़ा रहा है और चाक-चौबंद सुरक्षित व्यवस्था चाहता है। ऐसे में चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी के सीईओ के साथ बैठक महत्वपूर्ण है। सैनडिआगो की यह कंपनी सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर बनाने के साथ वायरलेस प्रौद्योगिकी से संबंधित सेवाएं देती है। भारत क्वालकॉम से बड़े स्तर पर निवेश चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर पैनल के जाने माने विनिर्माता फर्स्ट सोलर के प्रमुख मार्क विडमर के साथ बातचीत के दौरान ‘एक दुनिया, एक सूर्य और एक ग्रिड’ पहल और इसकी संभावना के बारे में भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, भारत की सौर क्षमता को गति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य पर फर्स्ट सोलर के सीईओ विडमर के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, विडमर ने बैठक के दौरान अनूठी ‘थिन-फिल्म’ प्रौद्योगिकी के साथ सौर बिजली उपकरण विनिर्माण को लेकर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के उपयोग तथा भारत को इस मामले में वैश्विक आपूर्ति शृंखला से जोड़ने की योजना साझा की। मोदी बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि सौर ऊर्जा का विषय मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि यह हमारे ग्रह के भविष्य से संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *