बातचीत का समय नहीं अब कर्रवाई का समय है : मोदी

दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। नीलू सिंह

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए क्रूर आतंकवादी हमला यह साबित करता है कि अब बातचीत का समय बीत चुका है। पूरी दुनिया को अब आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ एकजुट होकर कर्रवाई करनी होगी। यह बात भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटिना के राष्ट्रपति मोरिसियो मैक्री के साथ संयुक्त बयान में कही।मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकना भी एक तरह से आतंकवाद को बढ़ावा देना है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमबार को। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटिना के राष्ट्रपति मोरिसियो मैक्री ने विभिन्न क्षेत्रों में 10 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच आईसीटी, परमाणु ऊर्जा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 10 सहमति पत्रों को अंतिम रूप दिया। दोनों नेताओं ने बातचीत के बाद एमओयू समझौतों पर हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। संयुक्त बयान में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा अब बातचीत का समय खत्म हो गया है अब आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मैं और राष्ट्रपति मोरिसियो मैक्री इस बात पर सहमत हुए हैं कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। जी20 देशों का हिस्सा होने के नाते यह भी महत्वपूर्ण है कि हम हैम्बर्ग लीडर्स स्टेटमेंट के 11 बिंदु एजेंडे को लागू करें। भारत और अर्जेंटिना आज आतंकवाद पर एक विशेष घोषणा जारी करेंगे। वही अर्जेंटिना के राष्ट्रपति मैक्री ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले हुए क्रूर हमले (पुलवामा) के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम तरह के आतंकी हमले की निंदा करते हैं। मुझे खुशी है कि मैं मानव जाति पर आए इस संकट से लड़ने के लिए मिलकर काम करने में सक्षम हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *