मोदी पहुंचे रोम, इटली के पीएम से मुलाकात की

अंतरराष्ट्रीय

रोम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही इतालवी प्रधानमंत्री के न्योते पर रोम पहुंचे थे। दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक के लिए आने पर प्लाजो चिगी (इतालवी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) में ड्रैगी ने उनकी आगवानी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी गारद पेश किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि भारत और इटली की साझेदारी में तारतम्यता। रोम की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के न्योते पर ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-इटली द्विपक्षीय साझेदारी की 2020-2025 कार्य योजना की भी समीक्षा की और व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तारित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बागची ने कहा, उन्होंने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाने के लिए सहयोग करने का भी संकल्प लिया। इटली यूरोपीय संघ में भारत के शीर्ष पांच व्यापारिक भागीदारों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम में विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद किया। इनमें भारतीय समुदाय के लोग और यहां विभिन्न संगठनों के भारत के मित्र शामिल थे। मोदी ने इस दौरान भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर यहां आए हैं। ड्रैगी ने पहली आमने-सामने की बैठक से पहले प्लाजो चिगी में उनकी आगवानी की, जहां पर मंत्रिमंडल बैठता है। यहां उन्हें सलामी गारद भी पेश किया गया। विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इटली में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों और इटैलियन हिंदू यूनियन, द इटैलियन कांग्रेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस, सिख समुदाय और विश्व युद्ध के दौरान इटली में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में बने संस्थानों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित भारत के मित्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस दौरान मोदी ने संस्कृत विद्वानों से भी मुलाकात की। विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा की। शृंगला ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने रोम में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वहां पर भारतीयों का एक उत्साहित समूह मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *