केदारनाथ धाम को दिया मोदी ने 400 करोड़ का तोहफा

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार

देहरादून। अनीता रावत
गोवर्धन पूजा के अवसर पर शुक्रवार को केदारनाथ धाम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
केदारनाथ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास की कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। चार धाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। श्रद्धालु भविष्य में केदारनाथ तक केबल कार से आ सकेंगे, जबकि हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे प्रोजेक्ट पर तैयारी चल रही है। इसी तरह ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंचने वाली है। दिल्ली – देहरादून हाईवे, बनने के बाद यात्रा का समय कम हो जाएगा। जिस तेज गति से यहां इंफ्रा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है, उससे पर्यटन को लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा कि वो पवित्र धरती से बोल रहे हैं, 21वीं सदी का तीसरा दशक पूरी तरह उत्तराखंड का है। हाल के दिनों में चारधाम यात्रा में नए रिकॉर्ड बने हैं। यदि कोविड न होता तो यह संख्या कहीं ज्यादा होती। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ के लिए 400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 2013 की आपदा में बह गई, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का पुनर्निर्माण भी शामिल है। इस मौके पर सीएम ने 130 टन वजनी आदि गुरु की ब्लैक स्टोन प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें तीर्थ पुरोहितों के लिए आवास, सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा और घाटों का निर्माण, मंदाकिनी नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा दीवार, गरुड़चट्टी के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल शामिल हैं। वहीं, जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास औररैन शैल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केंद्र, मंदाकिनी आस्था पथ पर पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम और मन्दाकिनी प्लाजा, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल भवन, केदारनाथ तीर्थ म्यूजियम परिसर और सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *