मोदी और शाह देश के लिए खतरा: केजरी

एनसीआर दिल्ली दिल्ली लाइव राजधानी राज्य समाचार

नई दिल्ली। नीलू सिंह
लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकों की कड़ी में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा की बैठक हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। शाह ने एक सभा में कहा था कि अगर 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी जीत जाती है तो आनेवाले 50 सालों तक बीजेपी को सत्ता से कोई नहीं हटा सकेगा। केजरीवाल ने कहा कि इसके पीछे बीजेपी का षड्यंत्र है। हिटलर ने भी ऐसा ही किया था, सत्ता में आने के बाद हिटलर ने चुनावी प्रक्रिया को ही खत्म कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी भी यही करने वाले हैं। अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल कर देश से चुनावी प्रक्रिया को ही खत्म कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम इस देश के संविधान को बचाने के लिए जी-जान लगा दें। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की हिटलरशाही का पतन होगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हमारे बीच से लोगों को संसद में जाना पड़ेगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अच्छे लोगों को चुनकर संसद में भेजें। आज हम सबके पास एक मौका है। राय ने इस बैठक में भी दोहराया कि दिल्ली में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जी- जान से जुटने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में केवल आप ही बीजेपी को हरा सकती है।
संयोजक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी ने साजिश करके दिल्ली में से लगभग 30 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। बैठक में मौजूद उत्तरी-पूर्वी लोकसभा के प्रभारी दिलीप पांडे ने कहा कि आप दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार अच्छा काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *