दिल्ली में दूरंतों एक्सप्रेस में लाखों की लूट

एनसीआर दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। नीलू सिंह
अब तो हद हो गई। सबसे सुरक्षित मानी जाने वाले ट्रेन भी बदमाशो के निशाने पर आ गई। जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के यात्री बुधवार को देश की राजधानी में ही लूटपाट के शिकार हो गए। बादली के पास बदमाशों ने यात्रियों से चाकू दिखाकर मोबाइल, कैश और जूलरी लूट ली। बदमाशों ने कोच नंबर बी3 और बी7 के यात्रियों को निशाना बनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूरंतो में लूटपाट की यह वारदात गुरुवार तड़के स्टेशन के आउटर पर करीब 3:30 बजे हुई। बदमाशों की संख्या 5 से 10 के बीच बताई जा रही है। हालांकि, डीसीपी रेलवे दिनेश गुप्ता ने दावा किया कि बदमाश 3 से 4 थे, इसलिए यह वारदात डकैती नहीं, लूट की श्रेणी में है।
बताया जाता है कि पहले बदमाशों ने ट्रेन के सिग्नल फेल किए और फिर ट्रेन में दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाश कोच बी-3 और बी-7 में घुसे और चाकू के बल पर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। चूंकि कोच एसी था तो पैसेंजरों की आवाज तक बाहर नहीं आ पाई। लगभग 20 मिनट तक ट्रेन में लूटपाट चलती रही, लेकिन ट्रेन में मौजूद किसी सुरक्षा जवान को इसकी भनक तक नहीं हुई। करीब 4 बजे ट्रेन बादली आउटर से चली और जब ट्रेन 4:20 बजे सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंची, तब यात्रियों ने पुलिस को शिकायत की। रेल मंत्रालय के ट्विटर पर भी शिकायत की जा चुकी थी।
जम्मू से दिल्ली सराय रोहिल्ला आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस 12266 का दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचने का समय 4:20 बजे का है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 3:06 बजे सोनीपत से पास हुई, उसके बाद 3:16 बजे दिल्ली के पहले स्टेशन नरेला से होकर बादली की ओर आ रही थी। बादली रेलवे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिया हुआ था, लेकिन किसी को क्या पता था कि आउटर पर बदमाश पहले से जाल बिछाए बैठे हैं। बदमाशों ने जैसे ही ट्रेन को आते देखा, सिग्नल फेल कर दिया। सिग्नल अचानक ग्रीन से रेड हो गया। 3:24 ट्रेन बादली आउटर पर रुक गई। शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि 5 से 10 बदमाश ट्रेन के बी-3 और बी-7 कोच में घुस गए और पैसेंजरों के गले पर चाकू रखकर लूटपाट शुरू कर दी। बाहर बिल्कुल अंधेरा और एसी कोच से बाहर आवाज भी नहीं जा पा रही थी। बदमाशों ने लाखों को माल समेट लिया। सिग्नल विभाग की टीम भी सिग्नल लोकेशन पर पहुंची, लेकिन उन्हें भी घटना के बारे में पता नहीं चल पाया। सिग्नल दोबारा ग्रीन होने के बाद 3:53 बजे ट्रेन आउटर से चली और फिर सराय रोहिल्ला पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *