म्यांमार में सैन्य काफिले पर हमला, 40 जुंटा सैनिकों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

नाएप्यीडॉ।
म्‍यांमार में सेना प‍र भीषण हमले में 40 सैनिकों की मौत हो गई है और 30 अन्‍य घायल हो गए हैं। यह हमला मंगलवार को मगवे इलाके में गंगाव कस्‍बे में हुआ। इस हमले को अंजाम देने वाले याव डिफेंस फोर्स (वाईडीएफ) ने बताया कि उसके सदस्‍यों ने एक सैन्‍य काफिले पर हमला किया जिसमें 50 वाहन शामिल थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाईडीएफ ने 14 बारुदी सुरंगों की मदद से सेना के काफिले को विस्‍फोट करके उड़ा दिया। इस दौरान सेना का काफिला गंगाव-पाले राजमार्ग से गुजर रहा था। 1 फरवरी को देश की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद सेना का विरोध करने के लिए मिलिशिया समूह का गठन किया गया था। हमले की पुष्टि करते हुए, जुंटा के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने कहा कि काफिले पर गंगव टाउनशिप के पास बारूदी सुरंगों से हमला किया गया था। जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ सैनिक घायल हुए। वाईडीएफ के सदस्यों ने क्षेत्र में जुंटा को कमजोर करने के लिए गंगाव राजमार्ग को अवरुद्ध करने का लक्ष्य बनाया था। बता दें कि देश में गत 1 फरवरी को सैन्‍य विद्रोह के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं और हिंसा का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *