बुलेट ट्रेन के लिए नाम और शुभंकर बनाएं और इनाम पाएं

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश नोएडा राजधानी राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह

भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए नया नाम सुलझाने और शुभंकर बनाने वाले को इनाम मिलेगा। यह प्रतियोगिता एनएचएसआरसीएल ने देशभर में शुरू की है।
जिस तरह एयर इंडिया का ‘महाराजा शुभंकर’ है उसी तरह भारत की पहली बुलेट ट्रेन का नाम और अपनी पहचान होगी। इसके लिए एनएचएसआरसीएल ने एक देशव्यापी प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 2022 तक मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने ट्रेन के नाम और उसके शुभंकर के डिजाइन के लिए 25 मार्च तक प्रविष्टियां मांगी हैं। बयान में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन के नामकरण से उसे एक पहचान मिलेगी जो लोगों को बुलेट ट्रेन से अपनापन स्थापित करने में मदद पहुंचाएगी। यह ‘माई गवर्नमेंट डॉट इन’ पर खुली ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा होगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं। विजेताओं को नकद इनाम तथा प्रमाणपत्र मिलेंगे। हर श्रेणी में पांच सांत्वना पुरस्कार होंगे। बुलेट ट्रेन परियोजना का काम एनएचएसआरसीएल ही देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *