पांचवी की माही की पहल, खेल खेल में बनाओ महल

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। टीएलआई
कोरोना ने सिर्फ शरीर को प्रभावित नहीं किया बल्कि संस्कार और संस्कृति को भी प्रभावित किया है। यही नहीं पढ़ाई और खेल के तौर तरीक़े में भी कई बदलाव आए है। इसकी बानगी अनुशासित स्कूल जीवन की जगह ऑनलाइन एजुकेशन में देख सकते हैं। ऐसे में पढ़ाई और खेल का मिश्रण भी तैयार हो गया है। कुछ इसी तरह की पहल करते हुए प्रयागराज निवासी पांचवीं की छात्रा माही ने एक वीडियो हमें शेयर किया, जिसमे वो अपने भाई को ड्राइंग कंपटीशन में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करने को खेल का सहारा ले रही है। यदि आपके पास भी ऐसे कोई नए आइडिया का वीडियो हो तो शेयर करें, हम उसकी गुणवत्ता के आधार पर वायरल करेंगे।

डीपी पब्लिक स्कूल प्रयागराज की पांचवीं की छात्रा माही तिवारी ने बताया कि उसका भाई शौर्य तिवारी क्लास एक में पढ़ता है। वैसे तो वो पढ़ने में ठीक है लेकिम प्रतियोगिता में भाग लेने से भागता है। खासकर ड्राइंग और डांसिंग जैसे प्रतियोगिताओं में। कोरोना काल मे घर से बाहर नहीं जाने के कारण हम उस माहौल से बेखबर हैं जहाँ प्रतियोगिता में भाग लेने को होड़ मची है। स्कूल में शिक्षक प्रेरित करते थे, साथ ही दोस्तों में जितने की होड़ से भी प्रेरणा मिलती थी। लेकिन ऑनलाइन क्लास में इसकी कमी हो गई है। कभी कभार ऐसे कार्यक्रम होते हैं, लेकिन निरंतरता नहीं होने से पिछड़ने का डर बना रहता है। ऐसे में मैंने अपने भाई को प्रेरित करने के खेल खेल में एक पहल की, परिणाम सार्थक आया। शौर्य ने बिना किसी आनाकानी ड्राइंग बनाया। यही नहीं अगस्त में होने वाले कम्पटीशन में भी प्रतिभाग करने को तैयार हो गया और प्रतिदिन अभ्यास भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *