दो पैकेट नमकीन के लिए गंवा दिया सवा दो लाख रुपये

देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई

भुजिया नमकीन के दो पैकेट के बदले चंद जानकारियां के बताई सवा दो लाख रुपये का झटका लग गया। कोरोना के नाम से आई इस आपदा ने जहां साइबर ठगों को अवसर दे दिए हैं वहीं पीड़ितों के लिए पीड़ा और बढ़ा रही है। साइबर ठगों ने मुंबई में इस वारदात को अंजाम दे दिया है।

मुंबई के बोरिवली निवासी एक युवक ने ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर को राशन सामग्री का ऑडर भेजा। युवक ने पूरा पैसा पेंमट कर दिया था। लेकिन जब सामान आया तो उसमें 400 रुपये कीमत वाले नमकीन के दो पैकेट नहीं था। ग्रोसरी का नंबर नहीं होने के कारण वेबसाइट से नंबर सर्च किया। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने ग्रोसरी स्टोर के कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर हैक कर फर्जी तरीके से वेबसाइट पर डाल रखा था। युवक ने जब फोन किया तो ठगों ने उससे सही ग्राहक की पुष्टि के लिए कुछ जानकारी मांगी। बताया जा रहा है कि ठगों की ओर से मांगी गई जानकारी के अनुसार युवक ने किस अकाउंट से पैसा पेंमेंट किया गया उसका नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर भी बताया दिया। पुलिस के अनुसार ठगों ने युवक के नंबर पर एक लिंक भेजा और उसे एक दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने लिए कहा गया। ठगों ने फिर फोन कर और कई जानकारियां मांगी। ठगों ने सामान पहुंचाने का झांसा देकर पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद करीब दो घंटे के अंदर चार ट्रांजेक्शन में 2.25 लाख उसके अकाउंट से निकल गए। पैसे निकलने की जानकारी जब मैसेज से मिला तो युवक को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस के अनुसार ठगों ने युवक को झांसे में लेकर बैंक खाता नंबर, सीवीवी, यूपीआई पिन और ओटीपी बताने के लिए सहमत कर लिया। उसने अपने मोबाइल पर यूपीआई अकाउंट सफलतापूर्वक सेटअप कर लिया और उसके पास कार्ड का भी ब्योरा था, इस तरह उसने आसानी से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *