बिहार में पैक्स प्रबंधकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य समाचार सासाराम

पटना। राजेन्द्र तिवारी

पटना में पैक्स प्रबंधकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। संघ का जुलूस अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग से विधान सभा की तरफ आगे बढ़ रही थी, तभी उसे धरना स्थल पर ही रोक दिया गया। रोकने के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का मुक्की होने लगी। इस पर पुलिस वालों ने पहले चेतावनी दी। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिसत ने प्रबंधकों के उपर लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया। लाठी चार्ज के बाद प्रबंधक भाग खड़े हुए। इस दौरान कुछ प्रबंधकों को चोटें भी आयी। कुद समय के लिए क्षेत्र में कफ्र्यू जैसा नजारा आने लगा था। संघ के द्वारा लगातार अधिकारों के लिए आंदोलन होता रहा है। प्रबंधकों का आरोप है कि वैसे प्रबंधक जो 15-20 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित कर वेतनमान दिया जाय। संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा है कि सरकार संघ के मांगों को नहीं मानती है तो गेंहू अधिप्राप्ति, खाद व्यवासाय,फसल सहायता योजना, बैंकिंग, धान अधिप्राप्ति एवं अन्य सभी उनसे संबंधित कार्य बंद कर दिये जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *