बुन्देलखंड को ताकतवर बना रहेः मोदी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महोबा में कहा कि केंद्र और प्रदेश में सत्ता में रहीं पिछली सरकारों ने बुन्देलखंड को उजाड़ दिया। अब हम इसे ताकतवर बना रहे हैं। पीएम ने कहा, परिवारवादियों की सरकारों ने यूपी के गांवों को प्यासा रखा, अब हम घर-घर पानी पहुंचा रहे हैं।
अर्जुन सहायक समेत 3240 करोड़ रुपये की बांध परियोजनाएं बुंदेलों को सौंपते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने संसाधन लूटने के लिए बुन्देलखंड को माफिया को सौंप दिया था। अब उन पर बुलडोजर चल रहा है तो यह लोग हायतौबा मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कितनी भी हायतौबा मचा लें, बुलडोजर चलते रहेंगे और यूपी में विकास होता रहेगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड ने दशकों तक लूटने वाली सरकारें देखी हैं, पहली बार विकास करने वाली सरकार आई है। पिछली सरकारों ने किसानों को समस्याओं में उलझाए रखा, हमने समाधान दिए। वह समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं। इन लोगों ने बुंदेलखंड को पलायन का केन्द्र बना दिया था, अब ऐसा नहीं होगा।
मोदी ने कहा, सात सालों में दिल्ली के बंद कमरों से सरकार को उन्होंने देश के कोने-कोने तक पहुंचाया, आज महोबा इसका साक्षी है। बुन्देलखंड को पीढ़ियों से पानी का इंतजार था, आज वह इंतजार खत्म हुआ है। मोदी के भाषण में किसानों और महिलाएं केंद्र पर रहीं। किसानों को सिंचाई के पानी से जोड़ा तो महिलाओं को घर के पानी से। प्रधानमंत्री ने कहा, लोग यहां बेटियों का ब्याह करने से कतराते थे और यहां की बेटियां पानी वाले इलाकों में ब्याह की कामना करती थीं, अब सारी समस्या दूर हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पिछली बार महोबा आए थे तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का वादा किया था और उसे पूरा किया। इसके बाद पूरे देश की महिलाओं के लिए दूसरे चरण की उज्जवला योजना की महोबा से शुरुआत की। अब आज उन्होंने बुंदेलखंडी महिलाओं के लिए घर-घर पानी की व्यवस्था कर दी। जल प्रबंधन को लेकर चंदेल शासकों के द्वारा किए गए कार्य जल संरक्षण के बेजोड़ नमूने थे लेकिन पूर्व की सरकारों ने बुन्देलखंड के साथ पक्षपात किया, लेकिन भाजपा सरकार बुन्देलखंड का गुजरात की तर्ज पर विकास कर रही है। अर्जुन सहायक परियोजना किसानों के विकास में कारगर साबित होगी तो एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरीडोर से युवाओं को रोजगार मिलने से बुन्देलखंड की तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने 2655.35 करोड़ की अर्जुन सहायक परियोजना सहित 54 करोड़ की रतौली बांध परियोजना, 18 करोड़ की मझगंवा – चिल्ली सिंचाई परियोजना, 512 करोड़ की भावनी बांध परियोजना सहित 24 करोड़ की पांच अन्य परियोजनाओं को बुंदेलों को सौंपी। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ महेन्द्र सिंह, सांसद आरके पटेल, कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, लोकनिर्माण मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित बुन्देलखंड के विधायक मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *