कानपुर को 500 करोड़ की सौगात देंगे योगी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

कानपुर।टीएलयू

यूपी में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। यह उपचुनाव भाजपा के साथ सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है। भाजपा जहां लोकसभा की सफलता दोहराना चाहेगी तो वहीं विपक्ष अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करेगा। सियासी पंडित इस उपचुनाव को सेमीफाइनल की नजर से भी देख रहे हैं। यही कारण है कि योगी सरकार का पूरा ध्यान उपचुनाव पर है। इसी के तहत उपचुनाव से ठीक पहले सीएम योगी कानपुर को 500 करोड़ की सौगात देने की तैयारी में हैं। कानपुर में भी एक उपचुनाव है। कानपुर लंबे समय से भाजपा का गढ़ भी रहा है। ऐसे में इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिश में लगी है।

सूत्रों की माने तो सोमवार को कानपुर जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इनमें दो प्रधानमंत्री आवास की योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री 496.92 करोड़ की कुल 50 योजनाएं समर्पित करेंगे। इनमें करीब 15 योजनाएं गोविंदनगर विधानसभा के लिए हैं। बताया जा रहा है कि घटाघर में लाइटिंग सिस्टम का लोकार्पण भी शास्त्रीनगर से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *