जिम कॉर्बेट पार्क से सटे फांटो रेंज में शुरू होगी जंगल सफारी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत

जिम कॉर्बेट पार्क से सटे फांटो रेंज में बाघ, गुलदार, सांभर, हाथी व अन्य वन्यजीवों का दीदार कर अब पर्यटक कर सकेंगे। इसके लिए तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो रेंज में जंगल सफारी एक अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी है।
सरकार के आदेश पर तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो रेंज में पहली बार जंगल सफारी शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि एक अक्तूबर से प्रभाग के फांटो में जंगल सफारी होगी। सुबह 30 और शाम को भी इतनी ही जिप्सियां पर्यटकों को जंगल में भ्रमण के लिए ले जाएंगी।

उन्होंने बताया कि फांटो रेंज खुलने से रामनगर का पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। तराई पश्चिम वन प्रभाग के बारे में देशी व विदेशी पर्यटक भी जान सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर भी कॉर्बेट की तरह ही बाघ, हाथी, गुलदार, सांभर व विभिन्न प्रजाति के सांप देख सकेंगे। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि फांटो जोन का दायरा 25 से 30 किलोमीटर का होगा। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट में विभिन्न जोनों की दूरी भी इतनी ही है। फांटो में ग्रांसलैंड आदि विकसित किए जा रहे हैं। इससे पर्यटकों का आसानी से वन्यजीवों का दीदार हो सकेगा। डीएफओ ने बताया कि फांटो रेंज का प्रवेश द्वार मालधन से बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि जिम कॉर्बेट की ढिकाला, झिरना, गर्जिया, बिजरानी ढेला आदि रेंजों में पर्यटकों को डे-विजिट के लिए ऑनलाइन परमिट बुक कराने पड़ते हैं। पार्क से सटे सीतावनी जोन में भी सैर को लेकर पर्यटकों की मारामारी रहती है। कई पर्यटकों को परमिट नहीं मिलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *