ओलंपियन पर यूपी में नौकरी संग धनवर्षा

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ


लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
ओलंपियन पर लखनऊ में योगी सरकार ने जमकर धनवर्षा की। स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत सभी पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं ओलंपिक, राष्ट्रमण्डल खेल, एशियाई खेल जैसी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने का भी ऐलान किया गया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स हॉस्टलों और स्पोर्ट्स कॉलेज में रहकर ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों की खुराक 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन कर दी है।
अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों और अन्य पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमण्डल खेल, एशियाई खेल जैसी बड़ी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाएगी। पुलिस विभाग में भी सीधे डीएसपी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 16 नए जिलों में खेल विभाग का कार्यालय खुलेगा और खेलों का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। खेल गतिविधियां अच्छी तरह से संचालित हों इसके लिए खेल विभाग में क्रीड़ाअधिकारी के 16, उप क्रीड़ाधिकारी के 100 और सहायक प्रशिक्षकों के 150 अतिरिक्त पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। यही नहीं सीएम ने खेल संघों को प्रतियोगिताओं के लिए दिया जाने वाला अनुदान में वृद्धि करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए खेल संघों को पांच के बजाय अब 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एशियाई स्तर की प्रतियोगिता के लिए तीन की जगह 15 लाख का अनुदान मिलेगा। राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर स्तर की प्रतियोगिता के लिए 50 हजार की जगह पांच लाख रुपये, सीनियर स्तर की चैंपियनशिप के लिए 50 हजार की जगह दस लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अगर कोई संघ तीनों स्तर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप एक साथ कराता है तो उन्हें सवा लाख की जगग 15 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अब संघों को 10 के बजाय 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। अखिल भारतीय प्रतियोगिताएं के लिए भी 15 लाख रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *