नोटबंदी से सस्ते मकान खरीदना संभव हुआ : मोदी

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली/सूरत | नीलू सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका। बता दें कि उनकी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे और 25 साल का वक्त लग गया होता। सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ। यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके। रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था। लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई।
मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ। इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए शासन के पिछले चार साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए।
प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जनता से बहुमत देने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा, देश में बदलाव आपकी वोट की ताकत के कारण हुआ मोदी की ताकत के कारण नहीं। तीस साल तक देश में अस्थिरता का दौर रहा। त्रिशंकु सरकारें बनी और जोड़ तोड़ वाली सरकारें चलाई गईं, जिससे देश वहीं का वहीं अटक गया और कुछ बातो में तो पीछे चला गया। उन्होंने कहा, पिछले चार साढ़े चार साल मे हम आगे बढ़ रहे हैं, तो उसका कारण यह है कि लोगों ने समझदारी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इससे दुनिया में भी देश का नाम बढ़ा। इसलिए एक एक मतदाता जब अपने वोट की ताकत समझता है, तो देश कैसे बढ़ता है वह चार साढ़े चार साल में हमने देखा है।
मोदी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि छह दशक के अपने शासन के दौरान केवल अपनी चिंता करने वाले लोग अब उनका मजाक उड़ा रहे। लेकिन वह इसकी परवाह किए बिना नया भारत बनाने में जुटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *