सितंबर में आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

दिल्ली दिल्ली लाइव राज्य समाचार

नई दिल्‍ली। टीएलआई
सितंबर में होने वाली यहूदी छुट्टियों के पूर्व भारतीय खुफ‍िया एजेंसियों ने देशभर में आतंकी वारदात की आशंका जताई है। इसके चलते देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यहूदी नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी राज्‍यों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है।
खुफिया एजेंसी के मुताबिक इस चेतावनी में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि आतंकी संगठन इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। खास बात यह है कि अफगानिस्‍तान में तालिबान के सत्‍ता ग्रहण करने के पूर्व भारत में यह चेतावनी जारी की गई है। भारत यह आशंका जता चुका है कि अफगानिस्‍तान में तालिबान प्रभुत्‍व के बाद देश में आतंकी वारदात में इजाफा हो सकता है। बता दें कि देशभर में छह सितंबर से यहूदी पर्व की छुट्टियां शुरू होंगी। खुफ‍िया जानकारी के अनुसार आतंकवादी संगठन इजरायली नागरिकों या यहूदी नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। इस चेतावनी में आगे कहा गया है कि आतंकवादी समूह धार्मिक स्‍थलों को भी अपना निशाना बना सकते हैं। एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। एहतियात के तौर पर इजरायली दूतावास, वाणिज्‍य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास के साथ यहूदी सामुदायिक केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *