मोदी के राह पर चले योगी, लापरवाह अधिकारियों को हटाया

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर मुख्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी में स्वास्थ्य विभाग के एक और बिजली विभाग के दो अधिकारियों योगी सरकार की गाज गिरी है। तीनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें से एक एसडीएम सदर महाराजगंज तो दूसरा स्वास्थ्य अधिकारी गोरखपुर डिवीजन शामिल हैं।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भी अब नरेंद्र मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चलने लगी है। जिस तरह लापरवाही बरतने वाले कई केंद्रीय अधिकारियों को पिछले दिनों मोदी सरकार ने उनके पद से हटा दिया था। उसी तरह अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही में अधिकारियों को उनके पद से हटाने के काम में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के एक, और बिजली विभाग के दो अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के कारण उनके पद से हटा दिया है। हटाए गए अधिकारियों के अलावा, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ के कामकाज से भी असंतुष्टि जाहिर की गई है। इन अधिकारियों से उनके खराब प्रदर्शन के लिए जवाब मांगा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय स्वयं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ले रहे हैं। रविवार को इसी क्रम में दोषी पाए गए अधिकारियों को उनके पदों से हटाने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल विभाग के अधिकारी के अलावा पडरौना के दो एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को भी उनके पदों से हटाने का निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में गत वर्षों में जापानी बुखार के चलते सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी। इस वर्ष जब बिहार में चमकी बुखार के कारण सैकडो़ं बच्चों की मौत का मामला सामने आया, तो सरकार की तरफ से अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्क रहने का आदेश दिया गया था। इस दौरान सरकार ने अधिकारियों के कामकाज पर निगरानी भी रखना शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *