भारत ने लिया पाक से बदला, वायुसेना की स्ट्राइक में पीओके में आतंकी कैम्प तबाह

क्राइम न्यूज दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। टीएलयू न्यूज़

पुलवामा आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान से मंगलवार को ले लिया। सेना के फाइटर विमान ने पीओके में घुसकर जेएसके आतंकी ठिकानों को न सिर्फ नेस्तनाबूद कर दिया, बल्कि सकुशल वापस भी लौट आये। इस कारर्वाई में करीब 300 आतंकी मारे जाने की सूचना है। उधर पाकिस्तान ने भी माना है कि भारतीय सेना के विमान सीमा में घुसे थे लेकिन वह वापस लौट गए। हालांकि जैश के ठिकानों पर बमबारी की बात पर कुछ नहीं बोले। 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में जब जवान शहीद हो गए थे इसके बाद भारतीय सेना और सरकार ने पाकिस्तान को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी थी। जैश आतंकी हाफिज सईद का संगठन है, जिसने पुलवामा हमले की जिमेदारी ली थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने 1000 किलो बम आतंकियों के लॉन्च पैड पर गिराए। जिसमें जैश के सभी कैम्प तबाह हो गए। इस हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई में जैश के शीर्ष कमांडर और ट्रेनर मारे गए।

बताया जा रहा है कि वायू सेना की उस स्ट्राइक में बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 12 मिराज विमान मध्य भारत से उड़ान भरते हुए मुजफ्फराबाद के रास्ते पीओके में दाखिल हुए। बालाकोट और चकोरी में स्थित जैश के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने जैश के ठिकानों को पहले ही ट्रेस कर लिया था। सूत्रों के अनुसार सेना ने बमबारी कर जैश के अल्फा कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। वहीं लॉन्चिंग पैड को भी उड़ा दिया है। उधर सीमा पर स्थित गांव के लोगों का कहना है कि सुबह से ही लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं लोगों में दहशत का माहौल है।बमबारी और गोलीबारी की आवाज में भी रह-रहकर सुनाई दे रही है। उधर पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना का विमान एलओसी पार करके पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुस आया था। जिसका पाकिस्तानी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और वायुसेना को वापस लौटना पड़ा। अपने पहले ट्वीट में गफूर ने लिखा था कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत उसका जवाब दिया। भारतीय विमान वापस लौटे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में गफूर ने लिखा कि भारतीय विमानों ने मुजफ्फराबाद इलाके से घुसपैठ की। पाकिस्तानी वायुसेना ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई की जिसके कारण भारतीय वायुसेना वापस लौट गई। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई हताहत हुआ। बात दें कि शुक्रवार को आसिफ गफूर ने कहा था कि हम जंग के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं लेकिन यदि दूसरी तरफ से युद्ध होता है तो हम उसका उचित जवाब देंगे। वहीं सोमवार और मंगलवार की सुबह पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने रात को कई बार भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सेना जिसका माकूल जवाब  रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *