सैलरीड क्लास को सौगात, पांच लाख तक इनकम टैक्स फ्री

उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव देश देहरादून नोएडा पटना बिहार लाइव मुख्य समाचार राजधानी राज्य लखनऊ हरिद्वार

नई दिल्ली। नीलू सिंह
मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में सैलरीड क्लास, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है। आज के अंतरिम बजट में गोयल ने टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी। इसके साथ ही अब 2.5 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। गोयल ने कहा कि इस टैक्स छूट का लाभ 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा। इसके साथ ही, पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इतना ही नहीं, बैंक और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट डिपॉजिट पर 10 हजार की जगह अब 40 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री हो गया है।
बड़ी घोषणाएं….
1.ग्रैच्युइटी पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है।

  1. ग्रैच्युइटी में कंट्रिब्यूशन की सीमा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दी गई।
  2. सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर EPFO से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई।
  3. अब 25 हजार की कमाई वालों को ESI का कवर मिलेगा।
  4. अब कर्मचारियों के एनपीएस में सरकार अपनी तरफ से 14 प्रतिशत का योगदान करेगी।
  5. घरेलू कामगारों के लिए पेंशन योजना।
  6. न्यू पेंशन स्कीम में सरकार की भागीदारी बढ़ाई।
  7. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा।
  8. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रति माह 3,000 रु. पेंशन के रूप में देने का ऐलान किया गया।
  9. इस योजना के लाभार्थियों की तादाद करीब 42 करोड़ तक होने का अनुमान है।
  10. योजना का लाभ 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को मिलेगा।
  11. इसी साल से स्कीम लॉन्च की गई है।
  12. अभी इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। आगे जरूरत पड़ने पर और फंड मुहैया कराए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *