एक साथ नौ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन बेमिसाल : योगी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
आजादी के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जिन लोगों ने दम तोड़ा था, एक साथ प्रदेश में खुल रहे नौ नए मेडिकल कॉलेज खुलना सही मायने में उनके प्रति श्रद्धांजलि है। आने वाले समय में किसी भी मासूम और किसी भी नागरिक की स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जान नहीं जाएगी। एक साथ यूपी को नौ मेडिकल कॉलेज देना बेमिसाल है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं।
सिद्धार्थनगर में सोमवार को नौ मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज पीएम के विजन का परिणाम सार्थक आने लगा है। योगी ने कहा कि दुनिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है।

भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया है। जिस समय सदी की इस सबसे बड़ी महामारी से असहाय वाली स्थिति आ गई थी, उस समय विपरीत परिस्थितियों में पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय देकर देश को बचाया। सीएम ने कहा कि पीएम का विजन एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज लोगों की जान बचाएगा। गरीब घर के होनहारों को डॉक्टर बनने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाकर कोरोना पर काबू पाया गया। घर-घर शौचालय व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के बल पर इंसेफेलाइटिस पर 95 फीसदी काबू पाया जा चुका है। यह यहां के लोग बेहतर महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि सिद्धार्थनगर भी इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *