सरकार ने जीवन ही नहीं जीविका को भी बचाया : योगी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मुश्किल घड़ी में भी यूपी सरकार ने अपने नागरिकों की सेहत का ख्याल रखा है। सामूहिक प्रयास से सिर्फ जीवन ही नहीं, जीविका को भी बचाया गया है। कभी जर्जर हेल्थ सिस्टम के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश में 1.80 लाख बेड लोगों के उपचार के लिए उपलब्ध हैं। प्रदेश के 12.60 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 180 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा शहरवासियों को देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 12.60 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कोरोना के उपचार के लिए वर्तमान समय में 1.80 लाख बेड यूपी में उपलब्ध हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि सफाई कर्मचारी असल अर्थों में कोरोना योद्धा हैं। उनका सम्मान सराहनीय है। हेल्थवर्कर और स्वयंसेवक सभी के प्रयास से कोरोना से निर्णायक जंग लड़ी जा रही है। पार्षद, अधिकारी से लेकर कर्मचारी प्रयास करते हैं तो विकास दिखता है। सीएम ने कहा कि विकास की बेहतर सोच ने गोरखपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है। 25 से 30 साल पहले गोरखपुर भय का पर्याय था, लेकिन अब यह विकास का पर्याय है। फर्टिलाइजर और एम्स का अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़झील आज सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *