सीबीएसई 12वीं में फिर छात्राओं को दबदबा, पीएम ने दी बधाई

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
सीबीएसई 12वीं में फिर छात्राओं का दबदबा रहा। कोरोना काल में भी लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 150152 दर्ज की गई। प्रधानमंत्री ने पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है।
शुक्रवार को इंटर का परीक्षा परिणाम सीबीएसई ने जारी कर दिया। वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर 99.37 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। वहीं सीबीएसई ने इस साल कोई मेरिट लिस्ट भी नहीं घोषित की। हालांकि बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों को संयुक्त अंक पत्रिका और प्रमाणपत्र जारी करेगा। छात्र-छात्राओं को दोनों दस्तावेज अलग-अलग उपलब्ध कराए जाते थे। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। 12वीं के 14.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत कक्षा दस और 11 में प्राप्त अंकों के अलावा 12वीं में हुई आंतरिक परीक्षाओं में प्रदर्शन को आधार बनाने की व्यवस्था थी। इस बार 12वीं के 70004 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *