यूपी में गणेश प्रतिमा सार्वजिनक जगह नहीं लगेगी: योगी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पर्व के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी कर ली जाए। उन्होंने अपील की कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित होने वाली मूर्ति देवालय अथवा घर में ही रखकर पूजन किया जाए। सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न की जाए। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश टीम-9 की बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं एवं बेटियों को दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए संकल्पित है। अच्छी सड़कें विकास को गति देने में भी सहायक होती हैं। इसके मद्देनजर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की अद्यतन स्थिति का आकलन करते हुए एक रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *