नुक्कड़ नाटक से स्वास्थ्य रहने का छात्राओं ने दिया संदेश

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून । अनीता रावत

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से रायवाला में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत स्कूली बच्चों को नाट्य प्रस्तुति के जरिए विभिन्न संदेश दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला में एम्स नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सामुहिक स्वास्थ्य शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने बच्चों को विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां दी। जिसके तहत उन्हें सड़क सुरक्षा के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, स्वच्छता और मनुष्य में रक्त की कमी पर आधारित संदेश दिया गया। इस मौके पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि संस्थान रोगियों को वल्र्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। निदेशक एम्स ने बताया कि संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बच्चों के द्वारा तैयार किए गए इस तरह के कार्यक्रमों को जनजागृति के लिए बेहद जरूरी बताया। इस दौरान नर्सिंग छात्राओं ने विद्यालय की छात्राओं को मासिक धर्म को लेकर भी जागरूक किया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल डा.सुरेश कुमार शर्मा, राइंका रायवाला के प्रधानाचार्य एसएल यादव,राजराजेश्वरी, डीएस खंडेलवाल, देवनारायण, कालेश्वरी,दिव्या, शर्मिला, नीलोफर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *