उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कॉलेज इमलीखेड़ा रुड़की के निदेशक चैरब जैन को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि चैरब ने साढ़े 25 करोड़ से अधिक रकम छात्रवृत्ति के नाम पर हड़पी है। बताया जा रहा है कि वह रुड़की के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद जैन का भतीजा है। उधर, देर रात तक कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी सिडकुल थाने में जमे रहे। इस मामले में एसआईटी प्रमुख टीसी मंजूनाथ ने जांच पड़ताल के बाद कहा कि फोनिक्स ग्रुप कॉलेज के प्रबंधन की ओर से उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पंजीकृत छात्र के फर्जी दाखिले दर्शाकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के छात्रवृत्ति हड़प ली है। बताया कि 2012 से 13 और 2016 से 17 तक के बीच छात्रवृत्ति के नाम पर 25 करोड़ 54 लाख की रकम प्रबंधन ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराई है। उन खातों के नंबर कॉलेज के कई अधिकारियों और सदस्यों के नाम है। बताया कि एसआईटी ने कॉलेज के निदेशक चैरब जैन निवासी जीवनी माई रोड को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर सिडकुल थाना पुलिस को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *