विदेशी ठगों ने काशीपुर निवासी को लगाया लाखों का चूना

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

काशीपुर में अफ्रीका के ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुवा साहू निवासी अभिषेक खुराना पुत्र विजय खुराना के चाचा गौरव कुमार के पास एक कंपनी के नाम से मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका पांच लाख पाउंड करीब चार करोड़ का इनाम निकला है। आरोप है कि 21 जनवरी 2019 को मेल में बताया गया कि इनाम की रकम पाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर 25 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद गौरव ने रकम जमा करा दी। इसके बाद 22 जनवरी को दूसरी मेल में 65 हजार रुपये की मांगे गए। इसके बाद बताया गया कि इंग्लैंड का एक व्यक्ति पार्सल लेकर काशीपुर भारत आ रहा है। कुछ दिन बाद एक विदेशी उनके घर पहुंचा और उसने दो-दो हजार रुपये के दस नोट मांगे। उसने इन नोटों पर कुछ केमिकल लगाकर फ्रिज में रखवाया। कुछ देर बाद उसने इन नोटों को निकालकर हाथ की सफाई दिखाते हुए दो हजार के नोट की जगह डॉलर रख दिए, जो असली थे। इससे गौरव का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने पार्सल क्लियरेंस, मनी ट्रांसफर, इनकम टैक्स, आईएमटीसी कोड, लेट पेमेंट पैनल्टी आदि के नाम पर अलग-अलग कर 25 लाख रुपये वसूले। ठगों ने बाकी रकम देने के लिए 60 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए गौरव को कहा, तब उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को जानकारी दी। अभिषेक ने विदेशी ठगों से बात की और बकाया रकम लेने के लिए उन्हें घर बुलाया। सोमवार देर शाम दो अफ्रीकी नागरिक रकम लेने पहुंच गए। उन्होंने अभिषेक से कहा कि वह साठ लाख रुपये उन्हें दे तो वे इस रकम को डॉलर में बदलकर देंगे। अभिषेक ने कुछ सहयोगियों की मदद से दोनों को कुंडा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को उन्होंने अपने नाम दक्षिण अफ्रीका के जोहानस्बर्ग निवासी डेविड उर्फ जॉन और पीटर बताए। कहा कि वे वर्तमान में दिल्ली के मालवीय नगर में रह रहे हैं। एएसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि एक आरोपी फरार है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, एक डिजिटल लॉकर और लकड़ी का बॉक्स और उसके अंदर सिल्वर कलर की पन्नी में लिपटे नोट जैसे काले रंग के पेपर के नौ पैकेट भी बरामद हुए। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया। जसपुर कोतवाल अबुल कलाम मामले की जांच करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *