सांस्कृतिक संध्या में लोकगीतों की धूम

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल राष्ट्रीय

पौड़ी। अनीता रावत

कीर्तिनगर में आयोजित शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोकगीतों की धूम रही। लोक गायकों की मनमोहक प्रस्तुति और सुरीली आवाज ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एसडीएम अनुराधा पाल ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीदों की स्मृति में मेले का आयोजन एक सराहनीय पहल है। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक किसन महिपाल ने घुघुती, फ्यूलड़िया, गाजणा आदि गानों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्यूलड़िया गीत पर युवा जमकर झूमे। वहीं रेशमा शाह के डांडे की कुरेड़ी मैतु गीत ने सभी को भावुक कर दिया। रेशमा की दूसरी प्रस्तुति भैस्यां गुजरिया मामा ने युवाओं को जमकर झुमाया। लोक गायकों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया।
दर्शको को नियंत्रित करने मे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने सभी लोक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभासद विकास दुमागा, जगदंबा कुमाईं, अजय, दीपा देवी ने सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रममें मुकेश उनियाल, नगर चेयरमैन जयराम गोदियाल, चंद्रभानु तिवाड़ी, संतोष मेहता, दीपक, सरदार सिंह, सूरज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *