कोलकाता के पांच पर्यटक सुंदरढूंग ग्लेशियर में लापता

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता छह लोगों में पांच लोग कोलकाता के हैं, जबकि एक गाइड के जैंतोली गांव के होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। हालांकि प्रशासन ने अभी पांच कोलकाता के लोगों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लापता लोगों के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाम साझा किए हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से जल्द सहयोग की अपील की है।


मालूम हो कि सुंदरढूंगा ग्लेशियर में छह लोग लापता हैं। इसमें एक गाइड खिलाफ सिंह जैंतोली का बताया जा रहा है, जबिक पांच अन्य लोगों की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन उन्हें खोजने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद से परेशान लोगों ने पहले सरकार को फिर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया। अब पीड़ित परिवार ने सुंदरढूंगा गए तीन लोगों की तस्वीर और पांच लोगों के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया में शेयर की हैं। कोलकाता के युवक ने बताया कि चंद्रशेखर दास, सरित शेखर दास दो सगे भाई हैं। इसके अलावा सागर डे उनका दोस्त है। तीनों के अलावा दो अन्य लोग हैं जो दास बंधुओं के दोस्त हैं। सभी हावड़ा वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने ही सबसे पहले उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी थी। वे तब से लगाताार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने लापता लोगों को ढूंढने की मांग की है। कपकोट के एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि उनके पास पांच कोलकाता के लेागों के लापता की सूचना है। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम गई है। रेस्क्यू के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। सुंदरढूंगा में लापता छह सदस्यों का शनिवार को भी पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू के लिए सात सदस्यी दल को पहली बार चौपर के माध्मय से कठेलिया में पहुंचाया गया, हालांकि उन्हें देवीकुंड तक जाना था, लेकिन मौसम के चलते पहले ही उतारना पड़ा। इस बार चौपर ने पहली बार नैनी सैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ से उड़ान भरी। कठेलिया में छह सदस्यीय राहत दल भी पहुंच गया है। अब 13 सदस्यीय दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। क्षेत्र में बारिश होने के कारण राहत पहुंचाने में परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *