कथित ईवीएम हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। ईवीएम को हैक कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले कथित स्वयंभू साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कराया है।
चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को दिए गए अपने पत्र में इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की है। आयोग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार को लंदन के एक कार्यक्रम में शुजा की ओर से दिए गए बयान की शीघ्र जांच की जाए। गौरतलब है कि शुजा ने कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से अवर सचिव मधुसुदन गुप्ता ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा है कि शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा दहशत पैदा करने और अफवाह फैलाने से संबद्ध है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आयोग ने अपने पत्र में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए उसके संज्ञान में यह बात आई है कि शुजा ने दावा किया है कि वह ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे और वह भारत में इस्तेमाल हो रही ईवीएम को हैक कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की जांच करने को कहा है।
गौरतलब है कि लंदन में हैकथॉन आयोजित कर ईवीएम हैक करने के दावे के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग ने कानूनी पहलू पर विचार करने की बात कही थी। आयोग ने इसके साथ ही कहा कि ईवीएम पूर्ण रूप से फूलप्रूफ है और पिछले वर्ष जब कुछ राजनीतिक दलों ने जब इस पर सवाल उठाए थे, तो आयोग ने खुली चुनौती दी थी। लेकिन ईवीएम हैक करने के लिए कोई नहीं पहुंचा।

1 thought on “कथित ईवीएम हैकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *