पेगासस के घेर में फिनलैंड के भी राजनयिक

अंतरराष्ट्रीय

स्टॉकहोम।
भारत समेत एशिया के कई देशों के बाद अब पेगासस का नाम फिनलैंड के राजनयिक से भी जुड़ गया है। फिनलैंड सरकार का दावा है कि फिनलैंड के राजनयिकों के मोबाइल उपकरणों को हैक कर लिया गया है। यही नहीं खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि इसके लिए किसी देश की सरकारी संस्था जिम्मेदार है।
फिनलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से राजनयिकों के मोबाइल हैक किए गए है। हालांकि कितने राजनयिकों को निशाना बनाया गया या वे किस देश में तैनात हैं इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। दावा किया गया है कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिए घुसपैठियों ने उपकरण से डेटा चुराया और जानकारी हासिल कर ली होगी। बयान में कहा गया कि बेहद जटिल मालवेयर से उपयोगकर्ताओं के एप्पल या एंड्रॉयड फोन में घुसपैठ की गई है। यह उनकी जानकारी के बिना किया गया। साइबर सुरक्षा के लिए फिनलैंड के राजदूत जारमो सरेवा ने यह नहीं बताया कि कौन सा डेटा चुराया गया, लेकिन यह कहा कि फोन से भेजी गई सरकारी जानकारी या तो सार्वजनिक थी या बेहद निचले स्तर पर गोपनीय थी। सरेवा ने कहा कि आपको पता है कि पेगासस स्पाईवेयर फोन को नियंत्रण में ले लेता है। उसके माइक्रोफोन और कैमरा की भी जासूसी की जा सकती है। गौरतलब है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की सहायता से किसी मोबाइल फोन में घुसपैठ की जा सकती है और उसके सारे विवरण हासिल किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *