बाराकोट हादसे के घायलों से मिले वित्त मंत्री प्रकाश पंत

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती बाराकोट हादसे के घायलों का हाल जानने वित्त मंत्री प्रकाश पंत सोमवार को अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन को वित्त मंत्री ने घायलों को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत में बाराकोट के मिरतोली गांव में रविवार को शव ले जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया था। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से गंभीर घायल हो गए थे। घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया।सोमवार की सुबह प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। वित्त मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर इस दुर्घटना के भर्ती घायलों के बेहतर सुविधायें प्राथमिकता के आधार पर देने के निर्देश दिये। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा अरूण कुमार जोशी ने बताया कि रविवार को 6 घायलों को हल्द्वानी लाया गया था जिसमे से दो गम्भीर घायलों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। रेफर किये गये मरीजों को एअर एम्बुलैस से ऋषिकेश एम्स के लिए भेजा गया है। वित्त मंत्री के निरीक्षण के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा सीपी भैसोडा भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *