आयकर रिटर्न भरना और आसान होगा

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। अब आयकर रिटर्न भरना और भी आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 4241.97 करोड़ की एक परियोजना को मंजूरी दी है। इससे प्रक्रिया पूरी होने में लगने वाली 63 दिन की समयसीमा एक दिन में पूरी हो सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन आयकर रिटर्न प्रक्रिया सरल बनाने के उद्देश्य से एकीकृत ई-फाइलिंग एवं केंद्रीकृत प्रोसेसिंग (सीपीसी) परियोजना 2.0 को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना 18 महीने में पूरी होगी और इसके पूर्ण होने पर आयकर रिटर्न की प्रक्रिया एक दिन में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे आयकरदाताओं को जहां एक ही दिन में रिटर्न मिलने से आसानी होगी, वहीं सरकार को रिटर्न में देरी के कारण लगने वाले ब्याज की बचत होगी। इसमें आयकर रिटर्न की प्री-फाइलिंग की भी व्यवस्था होगी। मंत्रिमंडल ने चालू वित्त वर्ष में सीपीसी आईटीआर 1.0 परियोजना के लिए 1,482.44 करोड़ रुपये की समग्र लागत भी अनुमोदित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *