कुमाऊं में 15 घंटे तक हेलीपैड पर डटे रहे किसान

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संभावित जसपुर दौरे के विरोध में किसान 15 घंटे तक हेलीपैड पर डटे रहे। वह रोजगार मेले में आये गन्ना मंत्री के जाने के हेलीपैड से हटे। इस दौरान किसान पुत्र के रूप में पहुंचे विधायक ने भी किसानों को समर्थन दिया। किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। किसानों ने कहा सीएम जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं करते उन्हें जसपुर आने नहीं देंगे।
सोमवार को बीएसवी इंटर कॉलेज में लगे सेवायोजन विभाग रोजगार मेले में सीएम के आने की संभावना को देखते हुए रविवार देर रात ही किसान नादेही चीनी मिल स्थित मैदान मे बने हेलीपैड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और कारें ले जाकर कब्जा कर लिया। किसानों ने ऐलान किया था सोमवार को वह कार्यक्रम समाप्त होने तक हैलीपैड पर ही डटे रहेंगे।

किसान सर्द हवाओं के बीच पूरी रात हेलीपैड पर ही डटे रहे। सोमवार को जसपुर, काशीपुर और बाजपुर समेत यूपी के अफजलगढ़ के किसानों समेत भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू आदि किसान मौके पर पहुंचे। किसानों का हौसला बढ़ाने को विधायक भी किसान पुत्र के रूप में हेलीपैड पर आ गए। दोहपर एक बजे के बाद गन्ना मंत्री द्वारा देहरादून जाने की खबर मिलने के बाद किसान स्वयं ही हेलीपैड से उठ गए। इस इौरान वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस बीच कोतवाल जेएस दउपा ने किसानों को उठाने का प्रयास किया तो किसानों ने उनसे कार्यक्रम समाप्ति तक बैठे होने की बात कही तथा डटे रहे। किसानों ने कहा सीएम आते हैं तो उनका हेलीकॉप्टर उतरने नहीं दिया जाएगा। सीएम पहले बारिश में भीगे धान एवं काले दाने की तत्काल तोल कराएं । किसानों को 20000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की घोषणा करें। यहां सुखबीर सिंह भुल्लर, प्रेम सहोता, जगीर सिंह, दीदार सिंह, दर्शन दयाल, अमनप्रीत सिंह, जगजीत भुल्लर, बलजीत सिंह, सुखवीर सिंह भुल्लर, अमनदीप सिंह सैनी, सुखदीप सिंह सहोता, बलजीत ठक्कर, सुबेग सिंह, हरदीप सिंह, निशान सिंह, तेजेंद्र सिंह, गोपी मान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *