जैविक विधियों से फसलों का उत्पादन करें किसान : विधायक

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत

जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित चार-दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला रविवार को किसानों की खरीददारी एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान पशु प्रदर्शनी और अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
रविवार को पंत विवि में किसान मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, कुलसचिव डा. एके शुक्ला, निदेशक प्रसार शिक्षा डा. अनिल कुमार शर्मा एवं निदेशक शोध डा. एएस नैन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि देश का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय होने के नाते नवीनतम तकनीकों, बीजों एवं वैज्ञानिक विधियों की जानकारियां किसानों को इस कृषि कुम्भ के माध्यम से समय-समय पर उपलब्ध करायी गयी हैं। डा. एके शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि किसान मेले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों समेत पड़ोसी देश नेपाल से किसान आकर यहां से नवीनतम तकनीकों एवं बीजों को लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रसार शिक्षा निदेशालय के नौ कृषि विज्ञान केन्द्रों को मिलाकर एक स्टाल कृषि क्लीनिक किसानों के लिए लगाया गया। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं का समाधान वैज्ञानिकों से प्राप्त किया। डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न फर्मों, विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के लगभग 121 स्टाल लगाये गये व लगभग 15000 से अधिक पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया। मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला द्वारा सर्वोत्तम स्टाल के लिए मैसर्स त्यागी एग्रो सेल्स किच्छा ऊधमसिंह नगर तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स एजेंसी, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के प्रतिनिधियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त किसान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्टालों के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। किसान मेला प्रभारी एवं निदेशक संचार डा. एसके बंसल ने मेले में आए सभी स्टाल धारकों व किसानों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *