कुंभ : पहले शाही स्नान पर हर घंटे 1000000 श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर देहरादून मुख्य समाचार मुरादाबाद लखनऊ वाराणसी हरिद्वार

प्रयागराज। प्रिया सिंह

मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में महाकुंभ का अद्भुत शुभारंभ हुआ। पहले शाही स्नान पर तड़के 2:30 बजे से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम तट पर उमड़ आया। संगम पर हर घंटे 10 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे तक करीब 87 लाख लोक आस्था की डुबकी लगा चुके थे। 10 डिग्री से भी कम तापमान में लोग धर्म के सबसे बड़े मेले में शाही स्नान का हिस्सा बने। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के मुताबिक संगम पर शाही स्नान रात करीब 2:30 बजे से शुरू हो गया। अनुमान है कि देर शाम तक करीब सवा करोड़ लोग शाही स्नान करेंगे। सुबह महानिर्वाणी के साधु संत सबसे पहले लाव लश्कर के साथ स्नान के लिए संगम तट पहुंचे। इसके बाद अखाड़ों के स्नान शुरू हुए सभी को बारी बारी से स्नान के लिए 45 मिनट का समय दिया गया।

पहले शाही स्नान के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आस्था की डुबकी लगाने संगम नगरी आई। महा स्नान मकर संक्रांति पौष पूर्णिमा मौनी अमावस्या वसंत पंचमी माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि को होगा। कुंभ मेले का आखिरी स्नान 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस बार महाकुंभ में करीब 12 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। यूपी पुलिस में पहली बार कुंभ मेले के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया है। इसके अलावा कुंभ में 40000 एलईडी लाइटें लगाई गई है। 45 दिन चलने वाले इस महा आयोजन के लिए सरकार की ओर से गंगा किनारे 32 एकड़ क्षेत्र में एक शहर बसा दिया गया। यहां साधु संतों और श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *