बिहार में पत्राचार से स्नातक करने वाली छात्राओं पर धनवर्षा

पटना बिहार लाइव

पटना. इंदिरा गांधी खुला विवि (इग्नू) और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (एनओयू) सहित पत्राचार पाठ्यक्रम से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 25-25 हजार रुपए की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सीएम बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इस बाबत शिक्षा विभाग जल्द आदेश जारी करेगा। अभी सामान्य, व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को ही इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है। इस योजना के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से आवेदन आ रहे हैं। 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को योजना का लाभ देने का प्रावधान किया गया था। इसके लिए 31 मार्च तक विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षा विभाग को आवेदन दिया जा सकता है। आलिम और शास्त्री पास करने पर भी मिलेगा लाभ अरबी फारसी विवि से आलिम और संस्कृत विवि व संस्थानों से शास्त्री की डिग्री लेने वाली छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। 25 अप्रैल 2018 के बाद उत्तीर्ण विवाहित या अविवाहित छात्राओं को राशि मिलनी है। इस योजना के तहत पहली बार राशि देनी है।2018-19 में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने एकमुश्त 300 करोड़ का प्रावधान किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *