उत्तराखंड में महिलाओं से जेवर ठगने वाला लिफाफा गैंग पकड़ा

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के कई शहरों में महिलाओं से जेवरात ठगने वाले लिफाफा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने बरेली रोड मंडी बाईपास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से चोरी के जेवरात एक-एक तोले के दो मंगलसूत्र और चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई एक कार भी बरामद हुई है। गैंग के दो सदस्य फरार चल रहे हैं। पकड़े गए आरोपी इससे पहले हरिद्वार, रुद्रपुर में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।


एसपी सिटी डॉ.जगदीश चन्द्र ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में शनिवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। बताया कि बीती तीन सितंबर को मोटाहल्दू लालकुआं निवासी भगवती पांडे और कमला पांडे रात लगभग नौ बजे नैनीताल रोड पर डोमिनोज पिज्जा के पास सुयालबाड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और उनसे कहा कि उनकी बैंक की गाड़ी है और वे भी सुयालबाड़ी जा रहे हैं। गाड़ी में बैठने के बाद युवकों ने दोनों महिलाओं से सोने के मंगलसूत्र एक लिफाफे में डालने को कहा तो दोनों ने मंगल सूत्र खोलकर लिफाफे में रख दिए। आरोपियों ने महिलाओं को कंकड़-पत्थर वाला लिफाफा दे दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मंडी बाईपास से लिफाफा गैंग के आरोपी मोहम्मद ईशान पुत्र स्व.दूल्हे खां निवासी छीपीटोला थाना किला, बरेली और मोहम्मद नासिर उर्फ गुड्डू मछैना पुत्र मोहम्मद साबिर हुसैन निवासी मोतीलाल की बजरिया थाना किला, बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला कि इनके साथ उस दिन शाहवेज और इकरार भी आए थे। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाल अरुण कुमार सैनी, दरोगा रविन्द्र राणा, सिपाही इसरार अहमद, इसरार नवी, सुरेन्द्र सिंह, दीवान सिंह कोरंगा, महिला सिपाही ममता कश्यप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *