जौनपुर में एटीएम गार्ड के दो हत्यारों का 15 घंटे में एनकाउंटर

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

जौनपुर। आशीष राय
जौनपुर में एटीएम लूटने की कोशिश करने और गार्ड की गोली मारकर हत्या करने करने वाले तीन में से दो बदमाशों का जौनपुर पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ही ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया।
जिले के बक्शा क्षेत्र में सोमवार को वन इण्डिया एटीएम लूटने आये बदमाशों ने एजेंसी को गोली मार दी थी। अस्पातल ले जाते समय गार्ड अवध नारायण चौबे की मौत हो गई। वहीं गार्ड की गोली से एक बदमाश भी घायल हो गया था। लूट को अंजाम देने में असफल होने और दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद बाइक सवार बदमाश अपने घायल साथी को लेकर फरार हो गए थे। वन इण्डिया एटीएम एजेंसी के कैशियर की तहरीर पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। यही नहीं पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी थी। इस दौरान मंगलवार सुबह गुप्त सूचना पर पुलिस ने सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा गांव में निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास के पास घेराबंदी शुरू कर दी। मुठभेड़ में स्वाट टीम प्रभारी प्रभारी, सिंगरामऊ, महराजगंज, बक्शा की टीम, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर ने बाइक से आ रहे बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान नितिन मौर्य और अभिषेक गौतम के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही अमित राय भी घायल हो गया। गौरतलब है कि वन इंडिया एटीएम एजेंसी के कैशिअर प्रमोद प्रजापति निवासी हरदासीपुर चंदवक ने देर रात वारदात के बारे में पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में प्रजापति ने बताया था कि वन इंडिया एटीएम एजेंसी के कैशियर प्रमोद प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय एटीएम में 18 लाख रुपये थे। जबकि कैश वैन में 25 लाख रुपये थे। सोमवार को एटीएम के खराब होने की सूचना पर हम वैन और साथियों के साथ पहुंचे थे। अभी एटीएम रुम का शटर गिरकार उसे ठीक ही कर रहे थे कि बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गार्ड ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, गार्ड की गोली से एक बदमाश घायल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *