उत्तराखंड में ईई ने युवकों पर तान दी रिवाल्वर, दबोचा

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

हरिद्वार के देवपुरा चौक क्षेत्र की लोनिवि कॉलोनी में लोनिवि रुड़की मंडल के अधिशासी अभियंता ने नशे में दो युवकों पर रिवाल्वर तान दी, जिस पर दोनों युवकों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। भीड़ ने जैसे तैसे ईई को पकड़कर कर काबू में किया।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में ईई का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें ईई के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई और पुलिस ने नशे में उत्पात मचाने के आरोप में ईई का चालान कर दिया। वहीं पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार लोनिवि के अधिशासी अभियंता सत्यवीर यादव का लक्सर से तबादला रुड़की मंडल में हुआ है। आरोप है कि रविवार सुबह अधिशासी अभियंता सत्यवीर यादव देवपुरा चौक क्षेत्र में स्थित लोनिवि कॉलोनी में एक दुकान पर मौजूद थे। वह किसी बात पर दुकानदार से बहस कर रहे थे। इसी दौरान वहां राज्य चिह्नित आंदोलनकारी समिति के महामंत्री केशव दत्त सेमवाल अपने परिचित राहुल नेगी के साथ पहुंचे। नशे में अधिशासी अभियंता किसी बात पर उनके साथ उलझ रहे थे। आरोप है कि ईई ने रिवाल्वर निकालकर उन पर तान दी, जिसके बाद दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ईई भी उनके पीछे दौड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से ईई को काबू में किया और उसके पास से रिवाल्वर छीन ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी ईई का चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *