टेरर फंडिंग में कश्मीरी कारोबारी पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राज्य

अर्पणा पांडेय

टेरर फंडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद वटाली की 6.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर के सोजिथ गोरीपोरा, नारबल और बड़गाम इलाके में जहूर अहमद वटाली और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों को अटैच करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अंतरिम आदेश जारी किया गया था। ईडी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट के आधार पर मामला दर्ज किया था। ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को बताया ने बताया कि वटाली टेरर फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियों के लिए धन इकट्ठा करने में संलिप्त था और वह हुर्रियत नेताओं को वित्तीय मदद मुहैया कराता था।  वटाली और हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तान और भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से सीधे तौर पर पैसा मिलने का भी आरोप है। जांच में हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान से धन मिलने की पुष्टि भी हुई थी। यह पुष्टि गुलाम मोहम्मद भट के घर से जब्त दस्तावेज से की गई थी। वटाली के यहां गुलाम मोहम्मद कैशियर का काम करता था। वटाली के हस्ताक्षर वाले इन दस्तावेजों से पता चला कि वटाली को लश्कर-ए-ताइबा के सरगना हाफिज सईद, आईएसआई, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग और दुबई के स्रोत से पैसा मिलता था। वटाली इस पैसे को हुर्रियत नेताओं, अलगाववादी नेताओं और पत्थरबाजों तक पहुंचाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *