उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भी लग सकता है कर्फ्यू

अल्मोड़ा आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर एनसीआर गढ़वाल गुडगाँव गोरखपुर दिल्ली दिल्ली लाइव देहरादून नैनीताल नोएडा नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ राजधानी लखनऊ वाराणसी हरिद्वार

नई दिल्ली। टीएलआई
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने लॉकडउन को प्रभावी बनाने के बड़ा फैसला लिया है। दोनों राज्यों की सीमाएं जल्द सील हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 25 से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब बाहर का व्यक्ति उत्तराखंड नहीं आ सकेगा और न ही प्रदेश से बाहर कोई जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है। सोमवार को यूपी में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार एक नया मामला सामने आया है। कोरोना का संक्रमण लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत बड़े शहरों के साथ ही जौनपुर, आजमगढ़, पीलीभीत, कैराना जैसे छोटे शहरों में भी पहुंच रहा है। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया जाएगा। इसके दौरान प्रदेश की सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों और शहरों से बसों के आवागमन को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू लगाना भी पड़ सकता है।

उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खतरे को देखते हुए सरकार और सख्त कदम उठाएगी। इसके तहत प्रदेश की सीमाएं सील करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में अब तक चार मरीज मिले हैं। वहीं 204 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें से 123 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *