नशे का सौदगार दंपती ने एकत्र कर ली करोड़ों की संपत्ति, अब एसटीएफ कर रही सीज

अल्मोड़ा उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल बरेली राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
स्मैक और अफीम की तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति एकत्र करने वाले रिजवान पर एसटीएफ का शिकंजा कसने लगा है। बरेली निवासी रिजवान की उत्ताराखंड में मौजूद करोड़ों की संपत्ति को सीज करने की तैयारी शुरू हो गई है। नशे का सौदागर रिजवान को कुछ समय पहले ही एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। रिजवान की गिरफ्तारी से पहले उसकी पत्नी और गुर्गे भी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। रिजवान अफीम से स्मैक बनाकर उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में सप्लाई करता है।
स्पेशल टास्क फोर्स कुमाऊं ने नशे के सौदागर दंपती पर बड़ी कार्रवाई की है। बरेली से एक महीने पहले गिरफ्तार किये गये कुख्यात स्मैक तस्कर की एक करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति एसटीएफ ने फ्रीज कर दी है। नशे के सौदागर ने स्मैक तस्करी की कमाई से यह संपत्ति अर्जित की थी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने रिजवान की गिरफ्तारी से पहले उसके कई गुर्गों और उसकी पत्नी तबस्सुम को भी स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया था। एसटीएफ कुमाऊं प्रभारी एमपी सिंह ने रिजवान की संपत्ति को जब्त करने के लिए अभिलेख प्रवर्तन निदेशालय से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद एसटीएफ और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रिजवान की संपत्तियां खंगालनी शुरू कर दी। इस दौरान टीमों ने रिजवान की पिछले एक साल में अर्जित की गई एक करोड़ संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार फ्रीज की गयी संपत्ति में 43 लाख से अधिक के प्लाट शामिल हैं। रिजवान के खिलाफ एनडीपीएस के तहत सात मामले दर्ज हैं। इसमें दो हरिद्वार और पांच बरेली में दर्ज है। वहीं रिजवान की पत्नी के खिलाफ भी तीन मुकदमे हैं। इनमें दो मामले हरिद्वार और एक मामला बरेली में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *