कुमाऊं में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, 40 घायल

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
दीपावली मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार करीब 40 श्रद्धालु घायल हुए हैं। डॉक्टरों ने तीन श्रद्धालुओं को उच्च उपचार के लिये रेफर किया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
शुक्रवार की देर शाम यूपी के जिला बदांयू ग्राम बारबारा, तालिमनगर, मीरजापुर, मलमपुर के करीब 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली सवार होकर नानकमत्ता साहिब से दीपावली मेला देखकर लौट रहे थे। सितारगंज बिज्टी चौराहे के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण राहगीरों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक 26 वर्षीय विकेश पुत्र सतीश को मृत घोषित कर दिया। घायल मीरा ने बताया कि आस-पास गांव के करीब 40 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर 4 नवम्बर शाम को नानकमत्ता मेला देखने आये थे। शुक्रवार शाम श्रद्धालु वापस घर जा रहे थे। ट्रक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली। मनोज पुत्र प्रेमपाल, राजेंद्रपाल पुत्र नत्थूलाल, अमरजीत पुत्र राजेंद्र, निशा पत्नी नीरज, रुबी पत्नी किशन, रामकुमारी पत्नी हरीश, नीरज पुत्र उदयवीर, माया देवी, ओमप्रकाश, गुड्डो देवी पत्नी सतीश, प्रेमचंद पुत्र रामचरन, अजीत कुमार पुत्र अशोक, मंगल सिंह पुत्र कन्हैयालाल, शिवानी पुत्री पप्पू, अमित पुत्र चंद्रभान, मनोज पुत्र प्रेमपाल, अमित कुमार पुत्र सरेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *