डाक जीवन बीमा योजना बांड के डिजिटल संस्करण का शुभारंभ

एनसीआर दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई
भारतीय डाक ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डाक जीवन बीमा योजना बांड के डिजिटल संस्करण का शुभारंभ किया, जिसे ईपीएलआई बांड भी कहा जाता है। सप्ताह भर चलने वाले डाक सप्ताह उत्सव के अंतर्गत 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने “ईपीएलआई बांड” का उद्घाटन करते हुए कहा कि ईपीएलआई बांड डाक विभाग का डिजिलॉकर के साथ पहला डिजिटल एकीकरण है जो नागरिकों को आसानी से पहुंच और त्वरित दावा निपटान की सुविधा सार्थक तरीके से प्रदान करेगा।
ई-पीएलआई बांड डिजीलॉकर, राष्ट्रीय ई-गवनेर्ंस डिवीजन (एनईजीडी), इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) भारत सरकार के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है। डिजिलॉकर विभिन्न संगठनों के लिए दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के भंडारण, साझाकरण और सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म प्रदान करता रहा है।
डिजिलॉकर में सुरक्षित रूप से लॉग इन करके, उपयोगकतार् अपने मोबाइल फोन पर पॉलिसी बांड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकता है। डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी बांड दोनों ‘इलेक्ट्रॉनिक रूप’ में उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *